कहते हैं भगवान हर जगह पहुंच नहीं सकते थे इसीलिए उन्होंने मां को बनाया. हमें लगता है कि भगवान को भी जब आराम की ज़रूरत होती होगी, तो मां का ही आंचल खोजते होंगे.
मां होती है इतनी प्यारी. गुस्से से लेकर प्रेम तक, सब मां तक ही पहुंचते हैं. आपने दिनभर कुछ न खाया हो तो वो फ़ोन पर एक आवाज़ से ही पता कर लेती है कि आप भूखे बैठे हैं.
Quora पर किसी ने पूछा भारतीय मम्मी का वर्णन कैसे किया जाएगा, जवाब पढ़कर कहोगे, ‘ये तो मेरी मम्मी भी करती है’
1. इस तस्वीर में जो तोहफ़ा दिख रहा है न वो आज भी मेरे घर में मसाले का डब्बा है.
2. मेरी मम्मी की डिलीवरी होने वाली थी. पापा मुझे अस्पताल ले गए. मम्मी ने नाइटी पहनी हुई थी और ये देखकर मेरी हंसी छूट गई. मम्मी ने मुझे चुप करवाने के लिए मेरे रिपोर्ट कार्ड के बारे में पूछ लिया.
3. मुझे समझ ही नहीं आता कि मम्मी को मेरे बाल पसंद थे या उन्हें उनसे नफ़रत थी. वो उनसे कुश्ती करती. शुक्र है मेरी जड़ों का मैं गंजी नहीं हुई.
4. मेरे पापा ने मुझे हीरो रैंजर दिलाई. मैं काफ़ी ख़ुश था कि अब मैं घूमूंगा लेकिन मेरी मम्मी उस पर बैंगन और सब्ज़ियां ढोने कहती थी. साइकिल की पैडल काफ़ी कम मारी उसे ऐसे ही ज़्यादा चलाया.
5. जब मैं फ़ोन पर Meme देखकर हंसता हूं, मां का चेहरा कुछ ऐसा बन जाता है.
6. मैं: मम्मी हम गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं.
मम्मी: कहीं भी जाओ, रात में 10 बजे तक वापस आ जाना!
7. मैं: आज स्कूल में रेस है.
मम्मी: ठीक है. ज़्यादा तेज़ मत दौड़ना. ध्यान रखना!
8. मम्मी: बेटा, इधर आ मदद कर दे थोड़ी
मैं: आ रहा हूं
मम्मी: आग लगा दूंगी इस फ़ोन को!
9. मेरी मम्मी के मुताबिक अनुलोम-विलोम हर समस्या का समाधान है और मोबाईल हर समस्या की जड़ है.
10. नौकरी लगने से पहले मेरी मम्मी:
पहले कमाना सीख ले फिर मुझे सिखाना.
नौकरी लगने के बाद मेरी मम्मी:
अब पैसे कमाने लगा है तो मां को सिखाएगा!
11. मेरी मम्मी खाना बनाने वाले शोज़ देखकर रेसिपीज़ लिखती है लेकिन शायद ही कभी वो डिश बनती है!
12. रात का बचा खाना, वो सुबह ख़ुद खाती है और हम सबके लिए ताज़ा खाना बनाती है.
13. मैं: मिक्सी को बार-बार बनवा के यूज़ क्यों करती हो, 15 साल पुराना है. नया ले लेते हैं न.
मम्मी: 15 साल से चल रहा है. ऐसे ही कैसे छोड़ दें?
14. आम मम्मी: तुम्हारी क़िस्मत तुम्हारे हाथ में है
भारतीय मम्मी: क़िस्मत फ़ैमिली पंडित के हाथों में है.
15. मेरी मम्मी ने मेरे बचपन के कपड़े संभालकर रखे हैं. वो उन्हें मेरे बच्चों को पहनाना चाहती है!
मम्मी से जुड़ी मज़ेदार बातें आप भी शेयर करिए कमेंट बॉक्स के ज़रिए.