अमेरिका के फ्लोरिडा में बीते दिनों इंसानियत का एक ताज़ा उदाहरण दिखा. फ्लोरिडा के Panama City Beach पर बीते शनिवार को करीब 70 से 80 लोगों की Human Chain दिखाई दी. ये चेन समुद्र की लहरों में फ़ंसे नौ लोगों को बचाने के लिए बनी थी.

बीच पर घूमने गईं Roberta Ursrey ने बताया कि, वो एक किनारे पर बैठी हुई थीं. काफ़ी देर बाद उन्होंने गौर किया कि उनका बेटा समुद्री तट पर नहीं दिख रहा. उसने देखा कि बेटा लहरों में फ़ंसा हुआ है और दूर से हाथ हिला रहा है. इसी के बाद उसने करीब 8 से 10 और लोगों को उसी लहर में फ़ंसे हुए देखा. वो सब चिल्ला रहे थे और और हवा में हाथ हिला रहे थे.

ये देख कर Ursrey और परिवार जन उन्हें बचाने भागे, लेकिन वो बेबस की तरह कुछ कर नहीं पा रहे थे.

मौके पर पुलिस और सहायक टीम पहुंची, एक पलिस कर्मी तैरते हुए लहरों की तरफ़ गया लेकिन वापस लौट आया. उससे कुछ हो नहीं पाया, तो वो सब बोट का इंतज़ार करने लगे.

हालात बद से बदतर होते जा रहे थे, तभी वहां खड़ी लड़की Jessica Simmons ने हालात अपने हाथों में लेने की सोची. उसने लोगों को इकट्ठा किया और तत्काल बचाव दल के साथ मिल कर 70-80 लोगों की चेन बना ली फिर सर्फ़ बौर्ड और बूगी बोर्ड की मदद से लोगों को बाहर निकाल लिया.

ये नज़ारा अपने आप में खास था, जहां भीड़ बस तमाशा नहीं देख रही थी, बल्कि किसी की जान बचाने के लिए आगे भी आई थी.