कहते हैं कि किताबें ज्ञान का सागर होती हैं, लेकिन पढ़ने से ज़्यादा अगर कोई चीज़ सुनी जाए, तो उसे याद रखना काफ़ी आसान होता है. इस बात को ध्यान में रख कर ही हैदराबाद की एक लाइब्रेरी ने अनोखी शुरुआत की है. इस लाइब्रेरी ने किताबों की जगह लोगों को रखा है, कहानियां और किस्से सुनाने के लिए.

Human Library के नाम से इस कॉन्सेप्ट को शुरू किया गया है. इस लाइब्रेरी में किताबों की जगह लोगों को हायर किया जा सकेगा, जो आपकी रुचि के हिसाब से आपको कहानियां सुनाया करेंगे.

ये पहली बार में सुनने में Story Teller जैसा कॉन्सेप्ट लगता है, लेकिन असल में ये इससे काफ़ी अलग है. इसमें लोग सवाल-जवाब कर सकते हैं और अपने विचार भी कहानियों में जोड़ सकते हैं.

इस लाइब्रेरी में अगर आप जाते हैं, तो सबसे पहले आपको वहां दी गई Category चुननी पड़ती है और उसके बाद वहां मौजूद एक शख़्स खुद आपको उससे जुड़ी सारी कहानियां बताते हैं.

इस लाइब्रेरी में किताबों की तरह आप इंसानों को भी घर ले जा सकते हैं और आराम से अपनी कहानियों और किस्सों का आनंद ले सकते हैं.

ये कॉन्सेप्ट काफ़ी शानदार है और ये उन लोगों के लिए भी काफ़ी अच्छा है, जिन्हें किताब पढ़ने का शौक़ नहीं है. इस Human Library के ज़रिए शायद बिना किताब पढ़ ही लोगों को कई बातों का ज्ञान मिल जाए.

Image Source: Sbcltr