भारी बारिश की वजह से केरल बुरी तरह से डूब रहा है और राज्य में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. अब तक 80 से ज़्यादा जानें जा चुकी हैं, 59,000 हज़ार लोग विस्थापित हो चुके हैं, 200 से ज़्यादा राहत शिविर लगाए हैं. आप इससे अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इस राज्य में बाढ़ की क्या स्थिति है.
केरल का कोच्चि एयरपोर्ट पूरी तरह से बाढ़ में डूब चुका है और तीन दिन के लिए वहां किसी भी तरह का ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. नेशनल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो देख कर ये अंदाज़ा भर लगाया जा सकता है कि इस राज्य पर पहली बार प्रकृति का कहर इस रूप में टूटा है.
यहां की सरकार, राष्ट्रिय आपदा राहत बल और सेना स्थिति से निपटने में जुटी हुई है और बखूबी से अपना काम कर रहे हैं. दुःख और भय की इस स्थिति में इंसानियत की ऐसी कहानियां सामने आयी हैं, जिन्होंने ये यकीन दिलाया है कि कोई भी आपदा या मुसीबत इंसानी जज़्बे से बड़ी नहीं होती.
इन 5 घटनाओं ने केरल में मानवता को साथ ला खड़ा किया है:
1. कंबल दान
Meet #Vishnu. He is a blanket merchant from Maharashtra. He came back to Kerala with 50 blanket to sell. But once he knew about the calamities this guy didn’t have to think twice he donated his entire stock of blankets to the district collector. #KeralaFloodRelief pic.twitter.com/fcz7MTE5LL
— Pishu Mon (@PishuMon) August 11, 2018
मध्य प्रदेश के एक व्यवसायी ने बेचने के लिए 50 कंबल ख़रीदे थे, लेकिन केरल में बाढ़ पीड़ितों की हालत देखकर उसने अपना पूरा स्टॉक उनकी मदद के लिए बांट दिया.
2. नीले कोट वाला ऑफ़िसर
And this video I think defines the rescue efforts in Kerala. A rescue official runs with a child just as the water starts gushing over the Cheruthoni dam. pic.twitter.com/dbOMw5UYt2
— Dhanya Rajendran (@dhanyarajendran) August 11, 2018
मीडिया के कैमरे में एक ऐसे सुपरहीरो की तस्वीर क़ैद हुई, जिसने बाढ़ के कहर से टूट रहे पुल पर एक बच्चे को बचा लिया। नीले रेनकोट में भागता ये हीरो कैमरे की नज़र में आ गया और अपनी जान पर खेलते हुए बच्चे को बचा लिया। ये व्यलक्ति आपदा प्रबंधन टीम का एक अफ़सर था और इस वीडियो के बाहर आते ही चारों-तरफ़ उसकी तारीफ़ हुई.
3. प्रतिद्वंदी भी साथ खड़े हुए
मैदान पर चाहे Bengaluru Football Club (BFC) केरल के ख़िलाफ़ जान लगा देती है लेकिन केरल की इस विपदा की घड़ी में उसके Competitor भी साथ में थे. BFC ने खेल भावना और मानवता को आगे बढ़ाते हुए केरल के लिए ज़रूरी सामान दान किया और फेसबुक पोस्ट के ज़रिये लोगों से मदद की अपील भी की.
4. पहली सैलरी दान की
निपाह वायरस के संक्रमण में आकर अपनी पत्नि को खोने वाले Sajeesh ने अपनी पहली तनख्वाह राहत कोष में जमा कर दी. Sajeesh की पत्नि Lini Puthussery वो नर्स थीं, जो केरल में निपाह वायरस से ग्रस्त मरीज़ के इलाज के दौरान ख़ुद भी उसके संपर्क में आ गई थी.
5. राजनीति से ऊपर जनता है
पार्टी के मतभेद को भूलकर मुख्यमंत्री Pinarayi Vijayan के साथ विपक्ष के नेता Ramesh Chennithala ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और उनके बीच गए. वहां घोषणा की गई कि अपना घर खोने वाले हर पीड़ित को मुआवज़े में 4 लाख रुपये दिए जाएंगे.
केरल इस समय बड़े प्राकृतिक संकट से गुज़र रहा है और राहत कार्य के लिए राज्य को पैसों की ज़रूरत है. केंद्र सरकार की मदद के अलावा आप जिस भी तरह से इन्हें Support कर पाएं, ज़रूर करें.