Hungary के कार्टूनिस्ट, Gergely Dudas ने एक Puzzle बनाया है. आपने फूलों के बीच भंवरे का उड़ना तो सुना होगा, पर इस Puzzle में फूलों के बीच छिपा है एक अंडा.
खरगोश, ट्यूलिप्स और चूज़ों के बीच है एक अंडा, पर इसे ढूंढना इतना भी आसान नहीं है. इस Puzzle को Dudas ने अपने Facebook Page पर Share किया है. लोगों ने भी इस Puzzle पर बड़े ही मज़ेदार Comments किए हैं.
Dudas को 2015 में रातों-रात शौहरत मिल गई थी. दिसंबर 2015 में उन्होंने Snowmen के बीच छिपे Panda को ढूंढ निकालने का चैलेंज दिया था. उसके बाद से ही उन्होंने कई पेचीदा Puzzles बनाए हैं. त्यौहारों के समय Dudas ऐसे मज़ेदार Puzzles बनाते हैं.
Easter के मौके पर Dudas ने फूलों में अंडे वाला Puzzle बनाया. इस Puzzle में फूलों के बीच एक Easter Egg छिपा है, जिसे ढूंढना है. अपने Puzzle के बारे में बात करते हुए Dudasने Daily Mail को बताया, ‘मुझे ऐसा Puzzle बनाना था जो लोगों को व्यस्त रखे. इसलिए मैंने फूलों के बीच अंडे को छिपाया है. फूल के कारण अंडा आसानी से नहीं मिलेगा. ये मज़ेदार Puzzle है.’
लोगों को ढूंढने में लग रहे वक़्त पर Dudas ने कहा, ‘मुझे लगा था इस Puzzle को चंद सेकेंड्स में ही सुलझाया जा सकता है. पर क्योंकि ये मेरा Puzzle है, इसलिए ये मुझे आसान लग रहा होगा.’
आप भी ढूंढिए फूलों में अंडा, मिल जाए तो हमें भी बताइगा.
Source: Daily Mail