हर फ़िल्म अपने आखिर में दर्शकों के दिमाग में कुछ ऐसी चीज़ छोड़ कर जाती है, जिसे दर्शक चाह कर भी नहीं भूल पाता. ऐसे ही एक फ़िल्म की कहानी है ‘I am Roshni’, जिसे Crescendo Music And Films ने बनाया है. फ़िल्म निर्माताओं के मुताबिक, ये एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसकी ज़िंदगी घर की चारदीवारी में होने के बावजूद वेदनाओं से घिरी दिखाई देती है.
पिता के कठोर स्वभाव के सामने वो कुछ कह नहीं पाती, जबकि मां कुछ सुनना नहीं नहीं चाहती. इस मौके का फ़ायदा उठा कर अंकल उसका यौन शोषण करने की कोशिश करता है. घर के ऐसे माहौल में केवल एक भाई ही ऐसा शख़्स होता है, जो उसके नज़दीक दिखाई देता है, पर ये नज़दीकियां इतनी बढ़ जाती हैं कि भाई-बहन के रिश्ता पीछे छूट जाता है.
Crescendo Music and Films के हेड सुरेश थॉमस का कहना है कि ‘इस फ़िल्म की कहानी काफ़ी दमदार है. इस तरह की कहानी पर पहले कभी चर्चा ही नहीं गई.’
इस फ़िल्म में अंकिता परिहार और यश राजपारा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे, जबकि फ़िल्म का निर्देशन मनोज जयंतीलाल भाटिया ने किया है.