इस 26 जनवरी को भारत अपना 71वां ‘गणतंत्र दिवस’ मनाने जा रह है. हालांकि, भारतीय संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को ही संविधान को अपना लिया था, लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. 

rajexpress

‘भारतीय संविधान’ की मोटी-मोटी बातें तो मुझे नहीं मालूम, लेकिन इतना ज़रूर मालूम है कि संविधान हमें सभी धर्मों का पालन करना, अपने कर्तव्यों का पालन करना, राष्ट्रहित के लिए काम करना, ज़रूरतमंदों की मदद करना, आपसी भाईचारे के साथ रहना और बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गों का सम्मान करना सिखाता है. 

wdl

राष्ट्रहित के लिए काम करना हर भारतीय का फ़र्ज़ है. इस देश का नागरिक होने के नाते मेरे भी कुछ फ़र्ज़ हैं. इसलिए मैं भी इन छोटी-छोटी कोशिशों के ज़रिए राष्ट्रहित के लिए काम करता रहता हूं. 

1- मैं टाइम पर टैक्स भरता हूं, ताकि वो पैसा देश के काम आ सके 

samaa

2- सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे भ्रम से लोगों को जागरुक करता हूं 

socialbakers

3- ख़ुद कूड़ा नहीं फैलाता, दूसरों को भी फ़ैलाने नहीं देता 

youngisthan

4- सड़क किनारे सुसु करने के बजाय सुलभ शौचालय का इस्तेमाल करता हूं 

thebetterindia

5- जाति-धर्म से मुझे क्या लेना देना, नफ़रत फैलाने वालों को सही राय देता हूं 

quotesfever

6- मैं ट्रैफ़िक नियमों का सही से पालन करता हूं 

indiatvnews

7- चुनावों के दौरान हर बार वोट देने ज़रूर जाता हूं 

businesstoday

8- किसी भी सरकारी कार्य के लिए घूस नहीं देता 

listsurge

9- पानी का उतना ही इस्तेमाल करता हूं, जितनी ज़रूरत हो 

outlookindia

10- महीने में एक बार किसी Old Age Home जाकर बुज़ुर्गों की मदद करता हूं 

countercurrents

हालांकि, ये बातें कुछ लोगों के लिए सिर्फ़ बातें ही होती हैं, लेकिन मैं इनका सम्मान करता हूं.