कभी लड़की के दोस्तों को पटाना, फिर उसकी सहेलियों को फ़िल्म के लिए ले जाना. कुल मिला कर एक लड़की को गर्लफ्रेंड बनाने के लिए क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं ये तो आप सब अच्छे से जानते हैं. अगर आप सोचते हैं कि ऐसा सिर्फ़ इंडिया में ही है, तो ज़रा ठहरिये और इस शख़्स से मिलिए.

दरअसल ये शख़्स लॉस वेगास में इस टी-शर्ट को पहने हुए बड़े ही शान से घूम रहा था. इस शख़्स की एक्स-गर्ल फ्रेंड ने इसे ये टी-शर्ट गिफ़्ट की थी. उसने बताया था कि इसका मतलब होता है ‘I Love You.’
asked him if he knew what his shirt meant said his ex got it for him and told him it means i love you and i think that’s beautiful pic.twitter.com/vun60apFUP
— brohsen (@brohsen) October 30, 2017
ख़ैर, ये कोई प्रैंक रहा हो या जानबूझ कर की गई कोई शरारत. हम हिंदुस्तानी टांग खींचने का कहीं भी कोई मौका नहीं छोड़ते. ट्विटर पर ये तस्वीर आने के बाद से ही लोगों ने जम कर इस पर चुटकी लेनी शुरू कर दी.
Sari girlfriends aisi hi haramzadian honi chahyen!!!pic.twitter.com/l8qsuCEn4Z
— Mr. A Kundi (@adnzafar) October 31, 2017
How cute he never bothered to che l what it means.
— ❤ (@Lolovivi_) October 31, 2017
ख़ैर, एक बात तो साफ़ हो गई इन लड़कियों से पंगा लेना ख़तरनाक ही नहीं, बल्कि दर्दनाक भी है.
Source: Buzzfeed