कुछ दिनों पहले पूरी दुनिया एक तरह का चैलेंज ले रही थी. आइस बकेट चैलेंज. पर क्या ये चैलेंज मज़ेदार था? बहुत सारे लोगों ने इसे मज़ेदार ही समझा, मेरी तरह ही. लेकिन जब मैंने ये वीडियो देखा तो सबकुछ बदल गया. मेरी सोच भी बदल गई. मुझे जब सिक्के कादूसरा पहलू नज़र आया तो हकीक़त नज़र आई. आप भी ये वीडियो देखिये और फिर फैसला कीजिए…
Credit to Teen Pathar for highlighting this issue.