वैसे तो इंसानों के लिए सरहदें कोई मायने नहीं रखतीं, लेकिन प्रकृति और इंसान के बनाये हुए कुछ नियम होते हैं. हर इंसान को समाज में उन्हीं नियमों के हिसाब से अपनी ज़िन्दगी को जीना पड़ता है. फिर मन में सवाल उठता है कि अगर हर देश के बीच कोई बॉर्डर नहीं होता तो क्या-क्या चीज़ें नहीं होती? और इस वजह से हमारी ज़िन्दगी कैसी होती? वैसे तो इसके फ़ायदे हैं तो कुछ नुकसान भी. अगर सरहदें नहीं होती, तो ज़िंदगी बड़ी मज़ेदार होती.

पाकिस्तान और भारत के बॉर्डर पर हमेशा फ़ौजी तैनात रहते हैं. लेकिन दुनिया में कई देश एेसे भी हैं जहां के बॉर्डर पर कोई भी फ़ौजी नहीं दिखाई देता. सुरक्षा का इंतजाम न होते हुए भी इन देशों के लोग सुकून भरी जिंदगी जीते हैं. बॉर्डर को इस्तेमाल कर एक-दूसरे के साथ बॉलीबॉल खेलते हैं. अगर सरहदें हों भी तो कुछ ऐसी ही होनी चाहिए. 

1. बॉर्डर नहीं होता तो लोग बिना किसी रुकावट के एक देश से दूसरे देश में आसानी से घूम-फिर पाते.

depositphotos

2. लोगों की हॉलिडे लिस्ट में दुनिया का हर देश होता, वीकेंड पर दोस्तों के साथ कभी श्रीलंका, तो कभी थाईलैंड चले जाते.

traveliaholidays

3. वीज़ा और पासपोर्ट के लिए लोगों को महीनों इंतज़ार नहीं करना पड़ता.

manilaindian

4. शादी की शॉपिंग करने के लिए दुबई पहुंच जाते, क्योंकि वहां सोना सस्ता मिलता है न.

wedamor

5. सरहदें नहीं होती, तो हनीमून के लिए हर किसी के लिए विदेशी लोकेशन ही परफ़ेक्ट होती.

traveltriangle

6. विदेश में नौकरी के इच्छुक लोगों को वीज़ा के लिए लाखों रुपये ख़र्च नहीं करने पड़ते. 

hindustantimes

7. सरहदें न होने से खाने-पीने से लेकर हर प्रकार की चीज़ें सस्ती होती, लोगों को इस पर भारी टैक्स भी नहीं चुकाना पड़ता. 

indianexpress

8. अगर भारत में मनपसंद एक्सेसरीज़ महंगी मिल रहीं हो, तो दूसरे देश से सस्ते में ख़रीदकर ला पाते, जिस पर एक्साइज़ ड्यूटी भी नहीं चुकानी पड़ती.

cdn4

9. रूस में मेडिकल की पढ़ाई बेहद सस्ती है, बॉर्डर नहीं होता तो कई ग़रीब बच्चे भी डॉक्टर बन सकते. 

studymbbsinrussia

10. अमेरिका और मेक्सिको के बीच स्थित बॉर्डर को दुनिया का सबसे सुरक्षित बॉर्डर माना जाता है.

qz

सरहदों को परिभाषित करती ‘रिफ़्यूजी’ फ़िल्म के इस गाने की ये चंद लाइनें बताती हैं कि-

पंछी नदिया पवन के झोंके, कोई सरहद ना इन्हें रोके

सरहदें इन्सानों के लिए हैं, सोचो तुमने और मैने, क्या पाया इंसान हो के.