बचपन की यादें बहुत ही बेशकीमती होती हैं. तभी तो हर कोई अपना सब कुछ लुटाकर भी बचपन में एक बार फिर से वापस लौटना चाहता है. एक आर्टिस्ट ने बचपन की उन सभी सुनहरी यादों को इलेस्ट्रेशन के ज़रिये लोगों के साथ शेयर किया है.
ये भारत के रहने वाले हैं और इंस्टाग्राम पर ‘Doodlebhai’ के नाम से जाने जाते हैं. इनका बचपन कोलकाता की गलियों में बीता है. इनके द्वारा बनाए गए इलेस्ट्रेशन्स को देख कर आप एक बार फिर अपने बचपन की उन गलियों में लौट जाएंगे जो कहीं पीछे छूट गई हैं.
1. बर्फ़ वाले का इंतज़ार करना
2. गुलेल से आम तोड़ना
3. ख़ुशबुदार फूलों की महक में खो जाना
4. वीसीआर पर फ़िल्में देखना
5. कागज़ के जहाज़ बनाकर उड़ाना
6. खेल-खेल में रथ यात्रा निकालना
7. जुगनुओं को पकड़ कर अंधेरे कमरे में छोड़ देना
8. स्याही वाला पेन
9. ज़ू में असली वाले टाइगर को देख कर हैरान होना
10. बैटिंग के लिए नंबर्स सेलेक्ट करना
12. डायनासोर के अवशेष निकालने का पागलपन
13. आटे से सांप बना कर दादी को डराना
14. रुमाल से दोस्तों को चटका देना
15. होली का हुड़दंग
16. स्कूटर पर बैठ उसे चलाने की एक्टिंग करना
17. अंगीठी जलाने की कोशिश करना
18. रोटरी डायल वाले फ़ोन
19. मैग्नीफ़ाइंग ग्लास से कागज़ जलाना
20. ट्राम गाड़ी से किया गया पहला सफ़र
21. कोलकाता की पीली टैक्सी की पहली राइड
22. एक साथ मिलकर सारे त्योहार मनाना
23. बचपन में लगाए गए पहले पौधे का ख़्याल रखना
24. पहली बार फ़िश मार्केट जाना
25. बरसात में केचुओं से खेलना
26. किसी भी पाइप पर पुल-अप्स करना
27. दुर्गा मां की मूर्तियों को बनते हुए देखना
28. ड्रैगन फ़्लाई को पकड़ने की कोशिश करना