प्यार शब्द सुनते ही दिल और द़िमाग दोनों काम करना बंद कर देते हैं. किसी भी शख़्स के लिए प्यार को शब्दों में बंया कर पाना मुश्किल है, शायद इसलिए प्यार को अहसास का नाम दिया गया है. दुनिया में आकर प्यार न किया, तो कुछ भी नहीं किया. ‘जुड़वा’ फ़िल्म का वो गाना तो आप सब सबने सुना ही होगा “दुनिया में आए हो तो लव कर लो थोड़ा-थोड़ा सा जी लो थोड़ा-थोड़ा सा मर लो”
इस बहुत ही ख़ूबसूरत Illustrations को देख़कर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि प्यार में किसी मंहगे गिफ़्ट या हीरे जवाहरात के लेन-देन की ज़रूरत नहीं होती, अगर आपके रिश्ते में इनमें से कोई बात भी है, तो आप बहुत भाग्यशाली हैं. अगर नहीं तो सच्चे प्यार की तलाश करना शुरू कर दीजिए.
तकिए से लड़ना तो ज़रूरी है.

ख़ाना बनाते वक़्त पार्टनर की मदद करना.

ये बंधन तो प्यार का बंधन है.

अगर तुम साथ हो, तो भला डर किस बात का ?

हम बूढ़े हो गए, लेकिन हमारे दिल अभी भी जवान हैं.
ADVERTISEMENT

सफ़र करते वक़्त एक ही इयरफ़ोन से गाने सुनना.

रूठे साथी को गले लगाकर मनाना.

आफ़िस से लौटे हुए पति देव का स्वागत पप्पी देकर करना.

मौका कोई भी हो, पर पार्टनर के साथ डांस मिस नहीं होना चाहिए.
ADVERTISEMENT

Source : postpickle