इनका नाम Matt Burgess है और ये ऑस्ट्रेलिया के एक मशहूर Ocean फ़ोटोग्राफ़र हैं. इनकी तस्वीरें इतनी लाजवाब होती हैं कि जिन्हें देखने मात्र से ही आपका मन प्रफुल्लित हो जाएगा. समुद्री फ़ोटोग्राफ़ी के अपने 6 साल के करियर में इन्होंने समुद्र के हर मिजाज़ को अपने कैमरे में कैद किया है. इन्हें सुबह-सुबह सूर्य की निकलती किरणें और सागर से उठती लहरें अपनी तरफ खींचती हैं. वे पानी और प्रकाश के संबंधों को अपनी तस्वीरों में उतारने की कोशिश करते हैं. समुद्र की करवटों, लहरों और तरंगों को इन्होंने इतनी खूबसूरती से अपने कैमरे में कैद किया है कि शायद ही आप इन नज़ारों को मिस करना चाहेंगे. ऐसी लहरों और तरंगों को देखने के लिए कहीं जाने की ज़रूरत भी नहीं है. सिर्फ़ इन तस्वीरों को ही देख लीजिए.