चीन के बाद अब ख़तरनाक ‘कोरोना वायरस’ ने भारत में भी दहशत फैलानी शुरू कर दी है. भारत में इस वायरस से संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या बढ़कर 29 हो गई है. ऐसे में लोग भारत सरकार के भरोसे बैठे नज़र आ रहे हैं. 

kalingatv

भारत सरकार इस जानलेवा वायरस से बचाव के चाहे कितने भी दावे क्यों न कर ले, लेकिन चीन के मुक़ाबले भारत के पास इस वायरस से लड़ने के पर्याप्त साधन मौजूद ही नहीं हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय लोगों से बस सतर्कता बरतने की ही बात कहती नज़र आ रही है, सरकार ने अब भी कोई ख़ास रणनीति नहीं बनाई है. 

abplive

इस बीच मीडिया से लेकर सोशल मीडिया हर कोई लोगों को इस वायरस से बचने की नई नई जानकारी दे रहा है. इनमें से कई जानकारियां तो ऐसी भी हैं जो लोगों के बीच भ्रम फैलाने का काम भी कर रही हैं. 

1-

2-

3-

4-

5-

6-

7-

8-

9-

10-

11-

Note- हम लोगों से विनती करती हैं कि वो ‘कोरोना वायरस’ से जुडी अफ़वाहों और झूठी ख़बरों से बचने की कोशिश करें और पर्याप्त जानकारी के लिए किसी एक्सपर्ट की मदद लें. 

कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी के लिए यहां क्लीक करें Scoop Whoop हिंदी.