हम सभी 2020 के आगाज़ के लिये तैयार हैं. आने वाला साल हमारे लिये कई नई उम्मीदें और अच्छी चीज़ें लेकर आता है. इसके साथ ही हर साल हम ख़ुद से कई चीज़ें भी कहते हैं. नए साल पर ख़ुद से किये गये वादे और इरादे ही हमारे अंदर कुछ कर गुज़रने का हौसला बढ़ाते हैं.
इसी चीज़ को लेकर हमने अपने सहयोगियों से भी बात की और पूछा कि वो नये साल पर ख़ुद से क्या कहना चाहते हैं? जवाब पढ़ने के लिये समय निकाल लीजिये:
1. इस साल गुस्सा कम करना है.

2. लोड कम लेना है, दिमाग़ पर ज़ोर कम डालना है.

3. सोशल मीडिया के लोग बेवकूफ़ होते हैं, उनसे झगड़ने की ज़रूरत नहीं.

4. जो शादी कर ले-शादी कर ले बोले, उसे What Is This Behavior बोलना है, न कि उन पर चिल्लाना है.

5. फ़िज़ूल की चीज़ पर रिएक्ट कम करना है.

6. लोगों से कम बातें करनी है.

7. रोज़ अपने लिए वक़्त निकालना है.

8. गाली देना कम करना है.

9. जिन लोगों से अच्छी वाइब्स न आएं, उनसे बात बंद करनी है.

10. हर टाइम किसी के लिए भी अवेलेबल नहीं होना है.

11. फ़ेसबुक डिबेट में नहीं फंसूंगा.

12. घरवालों से थोड़ी देर ही सही, रोज़ फ़ोन पर बात करनी है.

13. किसी को लेकर कोई राय नहीं बनानी है.

14. शक़ नाम का कीड़ा निकालना है.

15. ईगो नाम के राक्षस को जला कर भस्म कर देना है.

16. हालात कैसे भी हों, खु़द को मज़बूत रखना है.

17. दिल की ही नहीं, दिमाग़ की बात भी सुननी है.

18. दिखावा कम और हकीक़त में ज़्यादा जीना है.

19. चाहे कुछ भी हो जाये, सेविंग्स को हाथ नहीं लगाना है.

20. परेशानियों और व्यस्तता से दूर कहीं चिल करने जाना है.

ये तो हुई हमारी बातें, आप बताओ आपको ख़ुद से क्या कहना है?
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.