‘दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फ़त 

   मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी’

हम भारतीयों को भले ही लाल चन्द फ़लक का शेर न पता हो, पर ऐसा कोई देशवासी नहीं होगा, जिसकी रगों में राष्ट्रप्रेम के ये जज़्बात दौड़ते न हों. ये मुल्क़ से मोहब्बत ही थी कि आज़ादी के दीवानों ने भारत की ज़मीं से अंग्रेज़ों के क़दम उखाड़ फेंके. 

thequint

उन वीर सपूतों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की बदौलत ही देश ने अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े शान से मनाया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फ़हराया और राष्ट्र को संबोधित किया. 

हालांकि, इस साल कोरोना महामारी के चलते देशभर में स्वतंत्रता दिवस सादगी से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस समारोह में भीड़ को भी सीमित रखा गया. कार्यक्रम में भाग लेने वालों ने मास्क पहन रखे थे, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी मेनटेन की गई थी. इन सबके बावजूद भारतीयों ने पूरे गर्व और उत्साह के साथ आज़ादी का जश्न मनाया, जिसकी गवाह ये तस्वीरे हैं. 

moneycontrol
moneycontrol
businessupturn
twitter
twitter
twitter
twitter
twitter
twitter
twitter
twitter
twitter

 

सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. 

जय हिंद.