सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मछली का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो की ख़ासियत ये है कि इसमें एक मछली दीवार पर चढ़ती दिखाई दे रही है. हैं न थोड़ा अजीब, इस वीडियो को देख कर आप भी यही कहेंगे और बाकी लोगों की तरह हैरान रह जाएंगे.
वीडियो में मछली पानी के बहाव के विपरीत दीवार पर धीरे-दीरे चढ़ती दिख रही है. इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो इसे अद्भुत और असंभव बता रहा है. कुछ लोगों को तो अपनी आंखों पर भी यक़ीन नहीं हो रहा है.
This fish swimming up a wall from r/nextfuckinglevel
इस वीडियो को देख कर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ इसे ड्रैगन बनने की प्रकिया तो कुछ इसे देख कर कह रहें हैं कि आख़िर ये कैसे संभव है. आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन:
वैसे दीवार पर चढ़ने वाली मछली का ये पहला वीडियो नहीं है. इससे पहले साल 2015 में एक कैट फ़िश का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वो पानी के बहाव के विपरीत पहाड़ पर चढ़ती दिखाई दे रही थी.
Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.