गुलाबी रंग, प्यार का रंग होता है. ये रंग इंसान पर चढ़े तो भी अच्छा और अगर प्रकृति पर चढ़े, तो हम सबके लिए अच्छा. ऐसा ही कुछ रंग चढ़ा है, शिलॉन्ग पर. दरअसल, शिलॉन्ग में 14 नवम्बर से India International Cherry Blossom Festival-2018 शुरू हो चुका है. ये फ़ेस्टिवल 17 नवम्बर तक चलेगा.

अगर आप Nature Lover हैं, तो इस फ़ेस्टिवल का हिस्सा बन सकते हैं. वैसे हम आपके लिए कुछ तस्वीरें लाए हैं…

vietravel
southasiaviews
offbeattracks

इस फ़ेस्टिवल में आने वाले टूरिस्ट्स यहां पर फ़ैशन शो, रॉक कॉन्सर्ट और ब्यूटी पेजेंट का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आप गोल्फ़ के शौक़ीन हैं, तो Golf Tournament का हिस्सा भी बन सकते हैं.

ये फ़ेस्टिवल मेघालय सरकार ने पिछले साल से शिलॉन्ग में शुरू किया था. इस मौसम में चेरी ब्लॉसम का पेड़ फलता है और शिलॉन्ग हर तरफ़ गुलाबी नज़र आता है. इस बार चेरी के पेड़ों को मॉफ़्लांग, न्यू शिलॉन्ग, वॉर्ड्स लेक और उमियम लेक-शिलॉन्ग रोड पर भी लगाया गया है.