उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें,
‘जिगर मुरादाबादी’ के शेर से ही इस बात की शुरुआत हो सकती है. भारत-पाकिस्तान के सियासतमंद लोग परमाणु हमले, जंग, व्यापार का रोकना आदि की बातें कर रहे हैं मगर मोहब्बत करने वालों के ये बातें कहां समझ आती हैं.
सोशल मीडिया पर बियांका और सायमा की तस्वीरें घूम रही हैं. बियांका भारत की रहने वाली हैं, और सायमा पाकिस्तान से ताल्लुक़ रखती हैं. दोनों की मुलाक़ात अमेरिका में एक इवेंट के दौरान हुई.
कुछ ही दिनों बाद उन्होंने शादी करने का फ़ैसला ले लिया. बियांका मयली एक कोलंबियाई-भारतीय ईसाई हैं और सायमा पाकिस्तानी मूल की मुस्लिम. इनकी शादी अमेरिका के कैलिफ़ॉर्निया में संपन्न हुई.
शादी की तस्वीरों में दोनों बेहद ख़ुश और ख़ूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों के इंटरनेट पर ख़ूब प्यार मिल रहा है. बियांका ने इन तस्वीरों के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपलोड किया है और सबके लिए अलग-अलग कैप्शन भी लिखा है.