दिल्ली के न्यायालयों में प्रैक्ट्स करने वाले गुरमीत सिंह ने WhatsApp को लीगल नोटिस भेजा है और WhatsApp से इस इमोजी को हटाने की मांग की है. मंगलवार को गुरमीत सिंह ने ‘Middle Finger’ इमोजी के लिए WhatsApp को नोटिस भेजा.

गुरमीत सिंह पेशे से वक़ील हैं और दिल्ली के सिटी कोर्ट्स में प्रैक्टिस करते हैं. गुरमीत का कहना है कि Middle Finger न सिर्फ़ ग़ैरक़ानूनी है, बल्कि ये इमोजी भारत के लिए भी अपमानजनक है.

Gizbot

नोटिस में गुरमीत ने कहा,

IPC की धारा 354 और 509 के अनुसार, औरतों के सामने अश्लीलता का प्रदर्शन Offence कहलाता है और ग़ैरक़ानूनी भी है. Middle Finger दिखाना Ireland में भी ग़ैरक़ानूनी है. WhatsApp पर ऐसे इमोजी का होना इस ग़लत आचरण को बढ़ावा देना है.

लीगल नोटिस में WhatsApp को इस इमोजी को हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. अगर WhatsApp इसे नहीं हटाता है तो इस Messaging App पर क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है. हम भारतीय भी अक़सर इस इमोजी का असल ज़िन्दगी में प्रयोग करते हैं. दोस्तों के बीच Fuck Off बोलना बहुत से लोगों के लिए आम बात है. किसी-किसी ऑफ़िस में भी इस शब्द का खुलेआम प्रयोग होता है. 

देखने वाली बात ये होगी कि WhatsApp की तरफ़ से इस लीगल नोटिस का क्या जवाब आता है?