हमारे देश की वायुसेना दुनिया की सबसे ताक़तवर वायुसेनाओं में से एक है. इसने न सिर्फ़ युद्ध में दुश्मनों को धूल चटाई है बल्कि अलग-अलग प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं में भी हमारी मदद की है. 8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायुसेना को स्थापित किया गया था. आज इसकी गिनती दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना में होती है. वायुसेना के पास एक से बढ़कर एक घातक मिसाइलें भी हैं. आइए इंडियन एयरफ़ोर्स की शान बढ़ाने वाले कुछ मिसाइलों के बारे में भी जान लेते हैं, जो देखते ही देखते दुश्मन को धूल चटा सकती हैं.
1. ब्रह्मोस A

ये दुनिया की सबसे तेज़ और घातक क्रूज़ मिसाइल है, जिसे भारत और रूस ने मिलकर बनाया है. इसकी मारक क्षमता 500 किलोमीटर है और इसे कहीं से भी दागा जा सकता है. इसकी स्पीड 3700 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके उन्नत संस्करण BrahMos II पर काम जारी है.
2. पृथ्वी-2

पृथ्वी-2 सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. इसे Defence Research And Development Organisation (DRDO) ने बनाया है. परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस मिसाइल की रेंज 350 किलोमीटर है.
3. अस्त्र मिसाइल

ये Beyond Visual Range की मिसाइल है, जिसे भविष्य की मिसाइल कहा जाता है. भारत के पास ऐसी दो मिसाइलें Astra Mk 1 और Astra Mk 2 हैं. इसकी रेंज 10-100 किलोमीटर है. Astra Mk 3 पर फ़िलहाल विकसित की जा रही है.
4. Novator KS 172

ये हवा से हवा में मार करने वाली देश की सबसे पुरानी मिसाइल है. इसे रूस ने बनाया था. इसकी रेंज 400 किलोमीटर है. इसकी गति 4000 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसे रूस की सेना भी इस्तेमाल करती है.
5. हेलिना

ये एक अत्याधुनिक एंटी टैंक मिसाइल है, जिसकी रेंज 7-10 किलोमीटर है. इसे देश में ही विकसित किया गया है. इसे एचएएल ध्रुव और एचएएल लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर से लॉन्च किया जा सकता है. ये नाग मिसाइल का हेलिकॉप्टर लॉन्च वर्ज़न है. SANT इसका उन्नत संस्करण होगा जिस पर काम किया जा रहा है.
6. HAMMER AASM

ये मिसाइल हाल ही में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए राफ़ेल लड़ाकू विमानों में लगी है. ये 250 किलोग्राम विस्फोटक ले जाने में सक्षम है. इसमें जीपीएस ट्रैकर भी लगा है. ये हवा से ज़मीन में दागी जाने वाली मिसाइल है.
7. Python 4 और Python 5

इज़राइल द्वारा विकसित ये मिसाइलें हवा से हवा में मार करने में सक्षम हैं. इनकी रेंज 15 किलोमीटर है. इन्हें इन्फ़्रारेड और लेज़र तकनीक से गाइड किया जा सकता है.
8. रूद्रम

ये एक एंटी रेडिएशन मिसाइल है, जिसे DRDO ने विकसित किया है. इसकी रेंज 100-150 किलोमीटर है. ये ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. इसे मिराज 2000, जगुआर और एचएएल तेजस से भी जोड़ा जा सकता है.
9. ASRAAM

ये एडवांस हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. इसकी रेंज 50 किलोमीटर है. इसकी टॉप स्पीड Mach 3 है. ये मिसाइल इसी तरह की दूसरी मिसाइलों को मात देने में सक्षम है.