चाहे सरहद हो या देश के अंदर कोई मुश्किल हालात, इंडियन आर्मी हमेशा देश के साथ खड़ी दिखाई दी है. आज़ादी से पहले शुरू हुई इंडियन आर्मी की कहानी आज भी अपना इतिहास बदस्तूर लिख रही है. आज इंडियन आर्मी के इसी इतिहास को समेटी कुछ तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आये हैं, जिन्हें देख कर हर भारतीय ख़ुद पर गर्व करेगा.