बेटी और पिता का रिश्ता बहुत अलग होता है. हर बेटी का पहला हीरो उसका पिता ही होता है. जिसे देख कर वो बड़ी होती है, दुनिया के तौर-तरीके सीखती है. लेकिन अपने हीरो को देख कर उन्हीं का करियर चुनना पिता के लिए सबसे खुशी की बात होती है. ऐसा ही एक वाक्या सामने आया भारतीय सेना में. जहां आर्मी के एक ऑफ़िसर और उनकी बेटी दोंनो ने पैरा जम्पिंग एक साथ की. इंडियन आर्मी में ये पहली बार हुआ है, जब बेटी और पिता ने एक साथ इस जम्प को किया.
Source: ANI
किस तरह एक पिता अपनी बेटी के लिए आईडल बन गए और आज उन्हीं के साथ एक जम्प ने दोनों को इतिहास का कभी न भूल पाने वाला हिस्सा बना दिया.