आजकल शादी भी फ़िल्मों से इंस्पायर हो गई है, लोग अपनी शादियों में बिलकुल वैसा ही टशन चाहते हैं, जैसा फ़िल्मों में दिखाते हैं. कपड़ों के साथ-साथ सजावट और बाकी चीज़ें भी बॉलीवुड से अडॉप्ट की जा रही हैं. अपनी शादी में करन सिंह ग्रोवर ने Hoverboard से एंट्री ली थी, जो काफ़ी शानदार था. बस फिर क्या था, लोग इस ट्रेंड को फॉलो करने लगे और युवराज सिंह ने भी अपनी शादी में कुछ ऐसे ही एंट्री मारी थी.

करण भाटिया नाम के एक शख्स़ द्वारा एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें Auckland में भारतीय मूल के दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी में कुछ ऐसे ही धूम-धड़ाके से एंट्री लेते हैं. इस वीडियो में दोनों अलग-अलग Hoverboard पर बैलेंस बनाते हुए शादी के हॉल में एंट्री लेते दिख रहे हैं. आप भी देखिये इस वीडियो को ज़रा.
अगर आपका भी कुछ ऐसा ही इरादा है, तो खुद और होने वाली पत्नी को ट्रेन कर लीजिये, वर्ना शादी में मुंह-हाथ टूट जाए, तो अच्छा नहीं लगता.