ये साल है देश के एक महापर्व का, जो 5 साल में एक बार आता है इस त्यौहार को दुनिया लोकसभा इलेक्शन के नाम से जानती है. देश में इस समय सबकी निगाहें इस साल के चुनावों और आने वाले परिणामों पर हैं. चुनाव से पहले हर पार्टी, उम्मीदवार पार्टी और अपना प्रचार-प्रसार करने के लिए दिन रात एक कर रहा है. पार्टी कार्यकर्ता भी जुटे रहते हैं. वैसे तो अब आचार संहिता लागू हो चुकी है और इस दौरान कोई भी पार्टी, प्रत्याशी प्रचार नहीं कर सकता।

पर अगर आपने गौर किया हो तो हर पार्टी अपने प्रचार के लिए नए-नए हथकंडे अपनाती है, जिनमें एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की भी अहम भूमिका होती है. 

ख़ैर. ये तो हो गई चुनाव की बातें, पर आज हम आपको चुनावों से जुड़ी कुछ फ़ोटोज़ दिखाने जा रहे हैं, जिनको किसी प्रचार-प्रसार की ज़रूरत नहीं हैं, ये ख़ुद में ही चुनाव नाम के इस पर्व के अलग-अलग रंग अपने में समेटे हुए हैं. फ़ोटोज़ 10 साल पहले हुए चुनावों के दौरान खींची गई हैं और इनके ज़रिये हम किसी भी पार्टी का प्रचार नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इनमें देश की आम जनता और उसकी वोट डाले की ख़ुशी क़ैद है.

1. मतदान अधिकारी उत्तर भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को मतदान केंद्र तक ले जाते हुए.

2. भोपाल के एक वितरण केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की जांच करते अधिकारी.

3. कश्मीर के थिकसे में एक मतदान केंद्र पर अपना मत देने के लिए पहुंचा ये युवा.

4. साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी का पोट्रेट और उनके साथ हैं एन टी रामा राव.

5. वोट डालने के लिए अपने नंबर का इंतज़ार करती महिलायें.

6. वोट देती एक महिला

7. लोकतंत्र पर इनका विश्वास अटूट है.

8. भारी मात्रा में पहुंचे वोटर्स में मतदान करने के लिए मारा-मारी.

9. पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की ख़ुशी.

10. अच्छे दिनों की उम्मीद है इनकी आंखों में.

11. इन बूढ़ी आंखों को है वोटिंग पर भरोसा.

12. जो वोट देने नहीं जाते हैं, उनके लिए प्रेरणा है ये महिला.

13. चुनाव धर्म-निरपेक्ष होते हैं.

14. जाली वोटिंग करते पोलिंग एजेंट को घसीट कर ले जाते एक साधू, जो मतदाता भी हैं.

15. EVM मशीन की जांच करते हुए पोलिंग एजेंट्स.

16. पोलिंग बूथ्स पर सुरक्षा करना एक पुलिस अधिकारी.

17. चिनाब घाटी को पार करते मतदाता.

18. कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता है.

19. चुनाव से पहले वोटिंग मशीन्स को एक जगह रखा जाता है.

20. हर महिला को वोट डालना चाहिए यही सन्देश दे रही है ये महिला.

21. साउथ इंडियन मूवीज़ के सुआपर स्टार चिरंजीवी के फ़ैंस और समर्थकों का हुजूम.

22. देश का भविष्य गहन चिंता में.

23. जाली वोट डालने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को खदेड़ते पुलिसकर्मी.

24. हम सबने वोट दिया था और देते हैं आप भी जाइये ये आपका अधिकार है.

25. दो बुज़ुर्ग मतदान करते हुए.

26. उम्मीद की एक किरण जागती है वोट देने से.

27. मतदान का नज़ारा देखते छत पर चढ़े लोग.

28. क्योंकि विश्वास पर दुनिया कायम है.

29. पोलिंग बूथ पर वोटर्स का इंतज़ार करते-करते ये तो सो ही गए.

30. वोट डालने की ख़ुशी इनके चेहरे पर साफ़ दिख रही है.

31. चुनाव में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एक सिपाही.

32. चुनाव में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एक सिपाही.

33. देश का भविष्य हैं ये महिलायें.

34. अपने वोट की कीमत को समझिये.

35. हर किसी को वोट डालना चाहिए इनसे सीखिए.

36. अपनी पार्टी को सपोर्ट करता हुआ एक वोटर.

37. पहले जांचिए-परखिये फिर वोट दीजिये.

ये सभी तस्वीरें सिर्फ़ और सिर्फ़ एक बात कह रही हैं कि वोट डालना हम सबका अधिकार है और इस अधिकार का हर बार इस्तेमाल करना ज़रूरी है. क्योंकि आपका एक वोट देश की किस्मत बदल सकता है.