सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ हैरान करने वाली चीज़ें दिखती रहती हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं और सोशल मीडिया पर छाई हैं. ये तस्वीरें उन लोगों की हैं, जो एक वंशानुगत आनुवांशिक Waardenburg Syndrome से जूझ रहे हैं. इससे दुनिया भर में 42,000 लोग प्रभावित हैं. इन लोगों की तस्वीरें फ़ोटोग्राफ़र Korchnoi Pasaribu ने इंडोनेशिया के Buton द्वीप में ली हैं.
1.
स्वदेशी Buton जनजाति के कुछ सदस्यों की नीली आंखें होती हैं क्योंकि वो लोग Waardenburg Syndrome से प्रभावित होते हैं. ये रोग सुनने की क्षमता में कमी और कुछ हद तक Pigmentation की वजह से होता है, जिसमें आंखों का रंग हल्का नीला, गहरा नीला, काला या भूरा हो जाता है.
2.
Korchnoi, जो पेशे से एक भू-विज्ञानी भी हैं, लेकिन फ़ोटोग्राफ़ी का शौक़ रखते हैं उन्होंने कहा,
नीली आंखें अद्वितीय और सुंदर होती हैं और लोगों को आकर्षित करती हैं.
इसके अलावा Korchnoi इंडोनेशिया में विभिन्न जनजातियों और संस्कृति के जीवन को भी अपनी फ़ोटोग्राफ़ी के ज़रिए लोगों तक पहुंचाते हैं. इन्होंने इन सभी तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.
3.
तस्वीरें नीचे देख सकते हैं: