पढ़ने-लिखने में होशियार होने के बावजूद हमारे देश में बहुत से बच्चे अपना सपना और पढ़ाई दोनों छोड़ देते हैं. कारण है ग़रीबी. ऐसे बच्चों की मदद की जाए तो वो आगे चल कर न सिर्फ़ अपना, बल्कि दूसरों का भी भविष्य संवार सकते हैं. ऐसे ही एक ग़रीब बच्चे की मदद कर रहे हैं इंदौर के एक पुलिस ऑफ़िसर. वो अपनी ड्यूटी के बाद रोज़ाना एक बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने जाते हैं.
इस नेक काम को करने वाले शख़्स का नाम है विनोद दीक्षित. ये मध्य प्रदेश के इंदौर ज़िले के पलासिया थाने में एस.एच.ओ. के पद पर कार्यरत हैं. जब पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन हुआ था, तब उन्हें इलाके की गस्त के दौरान एक बच्चा मिला.

इस बच्चे का नाम राज है जो जिसके माता पिता ग़रीब हैं. इसलिए वो उसे ट्यूशन पढ़ाने में असमर्थ हैं. पेट्रोलिंग के दौरान जब वो विनोद जी से मिला तो उसने उनसे कहा कि वो भी विनोद जी के जैसे ही पुलिसवाला बनना चाहता है.
इसके बाद विनोद जी ने कहा कि इसके लिए उसे बहुत पढ़ाई और शारीरिक रूप से फ़िट होना होगा. राज ने उनसे कहा वो ख़ूब पढ़ेगा अगर वो उन्हें पढ़ाएंगे. उसने अपने घर की आर्थिक स्थिति के बारे में भी उन्हें बताया.

बच्चे का पढ़ने का जज़्बा देख विनोद जी उसे पढ़ाने को तैयार हो गए. अब वो रोज़ाना अपनी ड्यूटी करने के बाद राज को पढ़ाने उसके घर जाते हैं. वो राज को इंग्लिश और मैथ्स की क्लास देते हैं.
राज रोज़ाना उनसे ट्यूशन पढ़ता है और होमवर्क भी करता है. इस बारे में बात करते हुए राज ने कहा– ‘मैं अपने अंकल द्वारा पढ़ाए जाने से बहुत ख़ुश हूं. मैं भी उनकी तरह पुलिस वाला बनना चाहता हूं. इसलिए मैं उनसे ट्यूशन पढ़ रहा हूं.’
Indore: Vinod Dikshit, SHO Palasia teaches a young boy Raj, after completing his official duties every day. Vinod says,”I met this boy one day during patrolling.He said he wanted to be a policeman but can’t afford tuitions. So,I started teaching him English&Maths.” #MadhyaPradesh pic.twitter.com/pkn7L9Pqex
— ANI (@ANI) July 24, 2020
इंटरनेट पर विनोद की स्टोरी वायरल हो रही है. लोग इनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखिए:
वाकई बहुत ही सरहानीय हैं sho विनोद दीछित,जिन्होंने पुलिस महकमे में एक अच्छी पहल की है। pic.twitter.com/BGzo2ICmlb
— mohd.jainuddin (@mohdjainuddin2) July 26, 2020
These people should be the leaders of our country rather than the current politicians.
— Himansh (@fanbissaka) July 25, 2020
Ye toh Apne Area wala hai💕😍
— Ak_ash♥️ (@unsecular_bong) July 25, 2020
@anandmahindra Sir, there are more students like him. Hope you will help them to RISE and Shine.🙏 https://t.co/UiHJTu28UW
— JAI (@J_A_I_19) July 25, 2020
Humanity and knowledge sharing at its best… #salute Vinod Dikshit sir @ipskabra @ipsvijrk @ManMundra @arunbothra https://t.co/sxE1enxoEs
— Rajeev S. Ranjan (@vakilbhau) July 25, 2020
This is real indian heroes ❤️❤️ https://t.co/wShcOXN83Y
— Sarvesh Kumar Shukla (@Sarvesh10000) July 25, 2020
Policeman can be a teacher too.😊#GoodJobCop https://t.co/3sZKAMUQT9
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) July 25, 2020
Salute to you sir huge respect ! https://t.co/jb74w5mN6W
— Nyk !! (@nyk_komti) July 25, 2020
Incredible Indians.. https://t.co/W0lWB7Bilu
— Saurabh Pakale (@SPakale) July 25, 2020
अपनी ड्यूटी से इतर इस बच्चे की मदद करने वाले विनोद दीक्षित जी को हमारा सलाम.
Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.