कनाडा जैसा देश अपने शान्तिप्रिय नेचर के लिए मशहूर है. वहां के PM, जस्टिन ट्रुडो के चर्चे हर वक़्त बने रहते हैं. अपने इतने Hospitable स्वभाव के चलते ही कनाडा दुनिया के कुछ बेहतरीन देशों में गिना जाता है. हालांकि हाल ही में कनाडा में सील हंटिंग को आधिकारिक रूप से अनुमति दी गयी.

ये फ़ैसला सुनने में भले ही मामूली सा लगे, लेकिन इस सरकारी ऑर्डर के बाद कनाडा से सील हंटिंग की जो वीडियोज़ और फ़ोटो सामने आयी हैं, उसे देख कर कई लोगों का दिल दुःखा है.

कनाडा में हर साल Anuual Seal Hunt के नाम पर लाखों यंग सील्स को मारा जाता है. वजह, उनके फ़र. दुनिया भर में सील हंटिंग ,पर सील के फ़र पर लगे बैन के बावजूद, कनाडा में भारी मात्रा में सील्स को मौत के घाट उतारा जाता है.

कनाडा से आयी ये तस्वीरें सच में दुखी करने वाली हैं

हालांकि ऐसा नहीं है कि सील्स को इतनी भारी संख्या में पहली बार मारा जा रहा हो. लेट 90s में 218,000, और 2008 के बाद 355,000 सील्स मारे गए थे. इस साल का Quota बाकी सालों से कम है.

इस चीज़ पर सवाल उठाये जा रहे हैं, वो है इन्हें मारने का तरीका. अमूमन सील को उनके फ़र और Pelts (स्किन) के लिए मारा जाता है. सरकार की तरफ़ से भले ही नवजात सील को मारने पर प्रतिबंध हो, लेकिन सील हंटिंग में बच्चों को भी मारा जाता है.

इन्हें मारने के लिए Club का इस्तेमाल किया जाता है, ये आगे से हथौड़े जैसा होता है, जिससे सीधे उनके दिमाग पर वार किया जाता है और इसमें तार का हुक होता है, जिससे इनके शरीर को घसीटा जाता है.

कनाडा की इस सील हंटिंग का इस वक़्त दुनियाभर में विरोध हो रहा है, इसके पीछे सबसे प्रमुख कारण है इन्हे मारने का तरीका. शिकारियों का कहना है कि वो सील का सिर क्रश करने के बाद ही इन्हें मारते हैं, जबकि Humane Society of the United States के हिसाब से मारे हुए 40 प्रतिशत सील्स इस चोट के बावजूद ज़िंदा रहते हैं. ये लोग सील हंटिंग के दौरान नन्हें सील्स को भी मार रहे हैं, जो कि Illegal है.

कनाडा की सरकार का कहना है कि ग्लोबल बाज़ार में सील फ़र पर लगे बैन के बावजूद उन्होंने इसकी अनुमति इसलिए दी है, क्योंकि इस पर दूर-दराज की कई जातियां निर्भर करती हैं.