Intelligence Agencies In India: दुनिया के किसी भी देश के लिए उसकी आतंरिक और बाहरी सुरक्षा सबसे अहम होती है. हर देश इसके लिए हर साल अरबों रुपये ख़र्च करता है. अमेरिका का सालाना डिफ़ेंस बजट दुनिया के कई बड़े देशों की इकॉनोमी से ज़्यादा होता है. अपनी सुरक्षा के लिए हर देश के पास कई तरह ख़ुफ़िया और सुरक्षा एजेंसियां भी होती हैं. इस मामले में भारत भी पीछे नहीं है. भारत के पास आज कई तरह की ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां हैं जो देश की आतंरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए दिन रात काम करती हैं. इसलिए आज हम आपको देश की इन एजेंसियों की कार्यशैली के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: कैसे बनें RAW एजेंट? जानिए क्या हैं आवश्यक योग्यताएं, चयन प्रक्रिया, वेतन व अन्य सुविधाएं?

News9live

चलिए जानते हैं देश में कौन कौन से प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां हैं-

1- Research and Analysis Wing (RAW)

भारत की सुरक्षा के लिए गोपनीय तरीके से काम करना रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) की ख़ूबी है. इसकी नींव सन 1968 में रखी गई थी. RAW दुनिया की टॉप 5 ख़ुफ़िया एजेंसियों में शुमार होती है. ये ख़ुफ़िया एजेंसी सीधे भारत के प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है.

Wikipedia

2- Intelligence Bureau (IB)

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) एक ख़ुफ़िया जांच एजेंसी है, जो देश के आतंरिक मामलों पर पैनी नज़र रखती है और किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए ज़रूरी कदम उठाती है. ये ‘गृह मंत्रालय’ के अंतर्गत आती है.

Saralstudy

3- Central Bureau of Investigation (CBI)

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) भी देश की एक प्रमुख जांच एजेंसी है. इसका काम राष्ट्रीय सुरक्षा और आपराधिक मामलों की जांच करना है. ये ‘कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग’ के अंतर्गत आती है.

Ipleaders

ये भी पढ़िए: ‘ऑपरेशन कहूटा’: RAW का सबसे साहसिक मिशन, जब बाल चुराकर खोज निकाला पाकिस्तान का परमाणु संयत्र

4- National Investigation Agency (NIA)

ये सुरक्षा एजेंसी भी देश की सुरक्षा के लिए आतंकवाद से लगने के लिए गोपनीय तरीके से काम करती है. साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के बाद 31 दिसंबर 2008 को NIA की स्थापाना की गई थी. ये ‘गृह मंत्रालय’ के अंतर्गत आती है.

Scroll

5- National Counter Terrorism Centre (NCTC)

इसके नाम से ही आप समझ गए होंगे कि ये जांच एजेंसी ‘काउंटर टेररिज़्म’ के ख़िलाफ़ लड़ने का काम करती है. इसका मुख्य काम एनालिसिस करना, संदिग्ध आतंकवादियों की जानकारी जुटाना और ऑपरेशनल प्लानिंग की स्ट्रेटिजी बनाना है.

Wikipedia

6- National Technical Research Organisation (NTRO)

राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन प्रधान मंत्री कार्यालय, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अधीन एक तकनीकी ख़ुफ़िया एजेंसी है. इसे 2004 में स्थापित किया गया था. इसमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ क्रिप्टोलॉजी रिसर्च एंड डेवलपमेंट (NICRD) भी शामिल है, जो एशिया में अपनी तरह का पहला संस्थान है.

Sentinelassam

7- Narcotics Control Bureau (NCB)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का काम देश में नशीली दवाओं की तस्करी और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के प्रावधानों के तहत अवैध पदार्थों के उपयोग का काम सौंपा गया है. ये ‘गृह मंत्रालय’ के अंतर्गत आती है.

Indianexpress

8- National Intelligence Grid (NATGRID)

नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) का काम मुख्य कार्य मुंबई हमले के बाद से आतंकी घटनाओं को रोकने, आतंकयों को ट्रैक करने के काम में जुटी देश की अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों की मदद करना है.

mha

ये भी पढ़िए: भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी RAW के वो 8 हैरान कर देने वाले ऑपरेशंस, जो जासूसी से भरपूर थे