कभी-कभी आम तस्वीरों में भी कुछ ऐसा कैद हो जाता है, जो तस्वीर लेने वाले ने सोचा भी नहीं होता. ये तस्वीर पहली नज़र में शायद आपको बिलकुल सामान्य से कपल की तस्वीर लगेगी, लेकिन जब आप इसे ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि इसमें इस कपल के अलावा कोई और भी है.
Reddit पर ये तस्वीर Summerie ने अपलोड की थी.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूज़र ने लिखा कि पहली नज़र में उसे लगा था कि इस तस्वीर में जो लड़का है, उसने कुछ पहना नहीं हुआ है. ध्यान से देखने पर पता चला कि वो लड़की की टांगे हैं.
कई लोगों का इसे देखकर सर चकरा गया, क्योंकि फ़ोटो भ्रमित करने वाली है. आप भी देखकर बताइए कि आपको इस तस्वीर में क्या दिख रहा है?