जब आविष्कारों की बात आये, तो भारत का नाम बार-बार लिया जाता है. यहां बड़े-बड़े ज्ञानी हुए और उनकी बदौलत हुए कई आविष्कार भी. कुछ के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन कुछ आविष्कार ऐसे भी हैं, जिनके बारे में लोगों को कम ही पता होता है.

ये हैं ऐसे ही कुछ आविष्कार, जो हुए तो भारत में हैं पर इनके बारे में कम ही लोग जानते हैं:

1. बटन

सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग बटन इस्तेमाल किया करते थे. तब इन्हें ही गहनों के रूप में इस्तेमाल किया जाता था.

2. चेस

चेस, चतुरंग खेल से बना है. गुप्त साम्राज्य में छठी शताब्दी ईस्वी के आसपास इसे खेला जाता था.

3. रूलर

इनका इस्तेमाल सिन्धु घटी सभ्यता में 1500 BCE के समय से होता आ रहा है. पहले ये हाथी दांत से बनाये जाते थे.

4. शैम्पू

शैम्पू, ‘चाम्पों’ शब्द से बना है. मुग़ल शासन के दौरान 1762 में बंगाल के नवाब इसे हेड मसाज के लिए इस्तेमाल करते थे.

5. सांप-सीढ़ी

सांप-सीढ़ी को ‘मोक्षपत’ कहा जाता था. इसे 13वीं शताब्दी में संत ज्ञानदेव द्वारा बनाया गया था. इसके बाद से USA और इंग्लैंड में भी फैल गया.

6. स्याही

स्याही में पाया जाने वाला कार्बन पिगमेंट प्राचीन भारत में इस्तेमाल होता था. चौथी शताब्दी BC में भी इसके इस्तेमाल के प्रमाण मिले हैं.

7. सूर्य की परिक्रमा करने में लगने वाला समय

भास्कराचार्य ने इसका हिसाब लगाया था कि सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है. वो बहुत बड़े गणितज्ञ थे.

8. सर्जरी

महर्षि सुश्रुत ने गंगा के किनारे कई जटिल सर्जरीज़ की थीं. इस पर वो किताब भी लिख चुके हैं.