इन जैसे ढेरों बेहद ज़रूरी सवालों को पीछे छोड़ कर, एक नए सवाल ने कुछ दिनों से पूरे इंटरनेट पर हड़कंप मचा रखा है. Becky नाम के एक इंसान ने ट्विटर पर ये तस्वीर शेयर करते हुए पुछा, ये Door है या Beach?
मुर्गी पहले आयी या अंडा?अच्छे दिन कब आएंगे?क्या मैं मोटी लग रही हूं?
Is this a door or a beach??? Hahahaha😖🙄 pic.twitter.com/f4DZ7MZzGy
— 𝕓𝕖𝕔𝕜𝕪 (@rebeccareilly__) August 24, 2018
पहली नज़र में आपने भी एक जवाब तो सोच ही लिया होगा, लेकिन ग़ौर से देखिये तो तस्वीर में अलग-अलग रंग आपका भी सिर घुमा देंगे.
क्या ये एक नीला दरवाज़ा है हरे फ़्रेम के साथ या एक हरा समुंदर नीले आसमान के साथ?
Ok this is driving me insane now!
First i could only see a beach, now i only see a door!!? 🙆♀️🤦♀️🤷♀️Someone please tell me what it actually is!#doororbeach #beachordoor #insane @… https://t.co/dzhbXcaHbG— Tutu Hullabaloo (@TutuHullabaloo) August 31, 2018
The original one pic.twitter.com/iojpMBkgPT
— Panda (@iiiimdone) August 27, 2018
Its a door got a handle an everything what’s wrong with ye pic.twitter.com/ackeDBHOfk
— davey g (@i8blue_noses) August 26, 2018
ख़ैर, इस तस्वीर के वायरल होने के बाद शुक्र है कि ख़ुद Becky ने इस सवाल का जवाब दिया.
ये एक Beach है!
Itsssssss aaaaaa pic.twitter.com/LhG5dTDj2e
— 𝕓𝕖𝕔𝕜𝕪 (@rebeccareilly__) August 27, 2018
बस फ़ोटोशॉप करके लोगों को बड़े अक्लमंदी से हटा दिया गया था और तस्वीर घुमाते ही हमारी तरह आपका सिर भी घूम गया.