‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ जैसे शोज और अपने आस-पास के लोगों को देख के आप एक बात तो समझ ही चुके होंगे कि दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है. ऐसा ही एक टैलेंट इन दिनों न्यूयॉर्क में दिखाई दे रहा है, जहां एक इज़राइली पेंटर अपनी पेंटिंग्स से लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
फ़ोटोरिअलिस्ट आर्टिस्ट Yigal Ozeri अपने ब्रश से कैनवास पर लड़कियों की ऐसी तस्वीरें बना रहे हैं, जिन्हें देख कर कोई भी चकमा खा सकता है. एक न्यूज़ वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में Ozeri ने कहा कि ‘पिछले कई सालों से बहुत से आर्टिस्ट रियल फ़ोटो तकनीक पर काम कर रहे थे, पर हर बार वो फ़ोटो को रियल बनाने के करीब पहुंचने से चूक गए.’
Ozeri ने अपनी पेंटिंग्स के साथ कई प्रयोग किये, वो अपनी किसी भी पेंटिंग पर काम करने से पहले लड़कियों की फ़ोटो खिंचवाते हैं. उसके बाद उस पर बारीकी से काम करते हैं. आज हम आपके लिए Ozeri द्वारा बनाई गई कुछ ऐसी ही पेंटिंग्स ले कर आये हैं, जिन्हें देख कर आप भी कहेंगे इस बन्दे के काम की जितनी तारीफ़ करो कम है.