एक महिला होने के नाते आपने छेड़छाड़ और बलात्कार को ज़ायज़ ठहराने वाली हर बात सुनी है. जैसे- लड़कों से गलतियां हो जाती हैं, तुम उन्हें आमंत्रित कर रही थी, चाऊमीन, फोन, जीन्स, स्कर्टस्, स्कूल यूनिफॉर्म और हाल ही में इसके लिए राशियों को जिम्मेदार ठहराया गया. देखिए साहिल बेदी किस तरीके से इन अजीबों-गरीब विश्वासों को करारा जवाब देतें है.

https://www.youtube.com/watch?v=QvNRHpgyYuE