भारत में भुखमरी और ग़रीबी दोनों हैं. सालों से समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. इनको पूरी तरह से नहीं हटाया जा सका है.
भारत में भुखमरी को अलग-अलग फ़ोटोग्राफ़र्स ने दिखाया है.
उसी तरह, इटली के फ़ोटोग्राफ़र Alessio Mamo ने भी ‘Dreaming Food’ नाम से एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया और भूख को कुछ यूं दिखाया.
फ़र्क साफ़ पता चल रहा है. Alessio ने जो क्रिएटिविटी समझकर किया, वो असल में कुछ यूं हो गया, मानो भूख का गंदा मज़ाक उड़ाया जा रहा हो.
Alessio ने ये तस्वीरें 2011 में खींची थीं. ये तब वायरल हो गईं, जब World Press Foundation ने अपने Instagram हैंडल पर शेयर किया.
कई लोगों ने Alessio और इस संस्था की कड़ी आलोचना की.
This photographer brought his own fake food to put in front of these starving children in India. He asked them to dream about what kind of food they wanted to put on the table. This is an example of #journalism with no moral compass. @WorldPressPhoto why are you supporting this? pic.twitter.com/4hmDzSJO45
— Lauren Wolfe (@Wolfe321) July 23, 2018
‘I bought with me a table and some fake food and I told people to dream about what food they would like to find on the table.’
Even by @WorldPressPhoto exploitative standards. Even with their lack of editorial integrity this is really something else.https://t.co/Z47d40VNGD pic.twitter.com/ZghhM8UTbo— duckrabbit (@duckrabbitblog) July 22, 2018
And @WorldPressPhoto you should be ashamed of yourselves. Truly ashamed. This was not a ‘conceptual project on hunger.’ This was an abomination of an exploitative gaze.
— Kiran Manral (@KiranManral) July 23, 2018
Wow, this is tasteless and crass. From photographer @alessiomamo: “I brought with me a table and some fake food, and I told people to dream about some food that they would like to find on their table.” https://t.co/kXHa5Tv9rv pic.twitter.com/eeZXUlNMak
— Melissa Lyttle (@melissalyttle) July 22, 2018
लोगों की तीखी प्रक्रिया देखकर Alessio ने मंगलवार को एक माफ़ीनामा भी जारी कर दिया, पर जो हो चुका है उसे बदला नहीं जा सकता.
#PovertyPorn नामक Hashtag के साथ ट्विटर पर भी लोगों ने Alession को खरी-खरी सुनाई.
कुछ लोग Alessio के समर्थन में ये भी कहते दिखे कि ये उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की ग़रीबी दिखाने का ही एक तरीका है.
सफ़ाई में World Press Photo ने ये कहा कि उनके इंस्टाग्राम पर क्या पोस्ट करना है और क्या नहीं, ये फ़ोटोग्राफ़र्स के ऊपर है, संस्था का इसमें कोई हाथ नहीं है.
The Hindu की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Global Hunger Index की लिस्ट में, 119 देशों में भारत 100वें स्थान पर है.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार,
रिसर्च ग्रुप Food Tank के प्रेसिडेंट Danielle Nierenberg ने बताया है कि सालाना दुनिया में एक-तिहाई भोजन किसी के खाने से पहले ही बर्बाद हो जाता है.
ग़रीबी को इस तरह दिखाना कहां तक सही है, ये हम आपके ऊपर छोड़ते हैं.