मध्य प्रदेश के नीमच के एक दंपत्ति ने 100 करोड़ की संपत्ति और अपनी 3 साल की बेटी को छोड़ सन्यास लेने का निर्णय लिया था. हमने कुछ दिनों पहले ये जानकारी आपको दी थी. उस वक़्त हमारे मन में भी यही सवाल था कि अपनी छोटी सी बच्ची के साथ कोई ऐसा कैसे कर सकता है?

अनामिका और सुमित राठौड़ ने 22 अगस्त को गुजरात के आचार्य रामलाल से दीक्षा लेकर संयास लेने की घोषणा की थी. सूत्रों के अनुसार ये दोनों कल संयास लेंगे.

HT

इस सब में सबसे बड़ा सवाल है कि उस 3 साल की बच्ची का क्या होगा?

गुजरात के Child Rights Panel ने सिविल और पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन से इस मामले की रिपोर्ट मांगी थी. बच्ची के बारे में सोचकर एक व्यक्ति ने Gujarat State Commission for Protection of Child Rights में RTI फ़ाइल की थी. कमिशन की चेयरपर्सन ने बताया,

‘RTI के द्वारा एक व्यक्ति ने ये पूछा था कि बच्ची का क्या होगा?’
HT

जैन दंपत्ति सूरत में दीक्षा लेने वाले हैं इसलिये सूरत के पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर से बच्ची के भविष्य का क्या होगा, इस बारे में जानकारी जुटाने को कहा गया था. दंपत्ति के परिवार वालों ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.