यह तो समझा जा सकता है कि आख़िर एक अनपढ़ व्यक्ति क्यों समलैंगिकता को स्वीकार करने से मना करता है. लेकिन आप इस पर क्या कहेंगे जब शिक्षित महिला व पुरूष एलजीबीटी समुदाय को स्वीकार करने से मना कर देते हैं, और साथ ही उस समुदाय की निंदा भी करते हैं.
Ufaan.org ने कई लोगों से एलजीबीटी विषय पर सवाल पूछे, जिनमे से कुछ के जवाब डराने वाले थे.