अपने प्यार के साथ होने के लिए लोग कोई भी हद पार कर देते हैं. जापान की राजकुमारी Ayako ने अपने प्रेमी Kei Moriya(एक आम व्यक्ति) के साथ शादी करने के लिए अपना शाही ओहदा छोड़ दिया.

Sabado

28 वर्षीय राजकुमारी, जापान के सम्राट Akihito के Cousin Prince Takamado की तीसरी बेटी हैं. Ayako के प्रेमी, Mei Nippon Yusen नामक Shipping Company में काम करते हैं.

Reuters की एक रिपोर्ट के अनुसार, Ayako ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा,

मुझे अपनी शादी की बेहद ख़ुशी है. मुझे शादी की बधाई देने आए इतने सारे लोगों को देखकर भी बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.
ABC

Ayako से पहले Emperor Akihito ने भी एक आम महिला से विवाह किया था. विवाह के बाद वो Empress Michiko बनी थीं.

जापान के शाही क़ानून के मुताबिक, किसी आम व्यक्ति से शादी करने के लिए राजकुमारियों को शाही ओहदा छोड़ना पड़ता है और इसीलिए Ayako को अपना शाही ओहदा छोड़ना पड़ा.

इस प्रेमी जोड़े को हमारी शुभकामनाएं.