‘जीवन में क्या करना है ?’,
ये दो ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब ज़्यादातर लोगों को पता नहीं होता है. मतलब नौकरी लगने के बाद भी बहुत से लोग इस सवाल का जवाब नहीं दे पायेंगे. जिन्हें पता होता है उन्हें ज़िन्दगी में क्या करना है वो इसके लिए जमकर मेहनत करते हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरियन-अमेरिकी जॉनी दुनिया के पहले Fully-Certified नासा एस्ट्रॉनॉट है. इसके अलावा जॉनी के पास हार्वर्ड से मेडिकल डिग्री और नेवी सील की ट्रेनिंग भी है.
A true privilege and honor to walk among the @NASA Astronaut Corps with my brothers and sisters. We know there are many qualified and deserving candidates out there – we’re the lucky ones to represent humanity. Let’s work towards a better future for our world and our children. pic.twitter.com/eUv8iSK7gn
— Jonny Kim (@JonnyYKim) January 13, 2020
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, अंतरिक्ष में जाने वाले पहले कोरियन-अमेरिकन होंगे जॉनी. पिछले हफ़्ते, 12 अन्य लोगों के साथ उन्होंने नासा का Artemis Program पास किया. इस प्रोग्राम में पास करने के बाद जॉनी International Space Station के मिशन का हिस्सा बन सकते हैं और उन्हें चंद्रमा और मंगल ग्रह पर भी जाने का मौका मिल सकता है.
इसके बाद भी जॉनी की कुछ पाने की इच्छा ख़त्म नहीं हुई. जॉनी ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ सेन डिएगो से गणित की और साथ ही हार्वार्ड मेडिकल स्कूल से डॉक्टरेट ऑफ़ मेडिसिन की डिग्री हासिल की.
नासा में सेलेक्शन से पहले जॉनी मैसाच्युसेट्स के अस्पताल में बतौर फ़िज़िशियन काम कर रहे थे.