लॉकडाउन में एक ओर जहां हम घर पर परिवार वालों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. वहीं जीव-जन्तु सड़कों पर घूम कर आज़ादी का आनंद ले रहे हैं. दरअसल, डॉल्फ़िन के वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर एक और वीडियो की ख़ूब चर्चा हो रही है.
इस वीडियो में दो तेंदुए सड़क किनारे मस्ती करते दिख रहे हैं. इन्हें देख कर ऐसा लग रहा है, जैसे ये खुल कर इस लम्हे को जीना चाहते हैं. इस क्यूट वीडियो को IFS अफ़सर वैभव सिंह ट्विटर पर पोस्ट किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘बड़ा होना जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा है, फिर चाहे वो इंसान हो या Leopards.’
Growing up is the best part of life. Be it humans or #leopards !! VC: WA @PantheraCats @rameshpandeyifs @paragenetics @bhlab_india @ifs_kundan @Koko__Rose @susantananda3 @shivaniazadTOI @Ruthren91 @ntca_india pic.twitter.com/OLRkYqnMWH
— Vaibhav Singh,IFS (@VaibhavSinghIFS) April 22, 2020
सिंह साहब का ये वीडियो और कैप्शन दोनों ही दिल छू गया, तभी तो जनता ये वीडियो देखकर बस Awww…. करे जा रही है.
This is such a nice video☺️
— Suparna Roy (@suparna_r) April 22, 2020
Joy to watch
— Vaibhav (@vvshresthi) April 27, 2020
Beautiful. Frequently encounter them in my treks in Aravali jungles in south Rajasthan. Very agile creautre
— Shanky (@Shanky55056802) April 24, 2020
These videos are unbridled source of joy
— Abhijit Das (@Brain_Tinkerer) April 23, 2020
और कितनी क्यूटनेस देखना बाकि है अभी!
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.