बचपन से ही हम पढ़ते आ रहे हैं कि ‘आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है.’ यदा-कदा ये कहावत सच होती हुई भी दिखाई दे जाती है. वैज्ञानिक हर दिन किसी न किसी नई चीज़ के आविष्कार में जुटे रहते हैं, पर असल में सबसे बड़े आविष्कारक, तो वो लोग हैं, जिन्हें दुनिया आलसियों के नाम से पहचानती है. वो आलसी ही होते हैं, जो किसी को काम को आसान बनाने के लिए जुगाड़ ढूंढ लाते हैं. हम आपके लिए ऐसे ही जुगाड़ुओं की फ़ोटोज़ ले कर आये हैं, जिन्हें देख कर आप भी कहेंगे, भाई आख़िर तू इतने दिनों तक कहां था?