कुछ साल पहले तक कश्मीर के नाम से हमारे दिमाग में ख़ूबसूरत वादियों से घिरा डल झील का किनारा, दूर तक फैला नीला आसमान और हवा में ठंडक का एहसास हुआ करता था, पर बीते कुछ सालों से मीडिया ने कश्मीर में कभी आतंकवाद, तो कभी पत्थरबाज़ों को ही दिखाया है.

मीडिया की इन ख़बरों के बीच कश्मीर की वो असल ख़ूबसूरती, जिसकी वजह से उसे कभी धरती का स्वर्ग कहा जाता था कहीं खो गई है. अपनी इस ख़ूबसूरती को वापिस लोगों के बीच पहुंचाने के लिए कश्मीर के पर्यटन मंत्रालय ने विज्ञापन का सहारा लिया है. लोगों के बीच इस उद्देश्य को पहुंचाने का काम JWT नाम की एक एड एजेंसी को सौंपा गया, जिसने इस विज्ञापन के साथ अपना काम शुरू किया.

Kashmir, Warmest Place on Earth के साथ चलिए आज हम भी उस कश्मीर को ढूंढने चलते हैं, जहां हनीप्रीत के पीछे भागने वाला मीडिया आपको कभी नहीं ले कर जायेगा.

इस छोटी सी एड फ़िल्म को देखकर लगता है कि चल यार इस बार कश्मीर हो ही आएं.