एक समय था जब ग़लती करने पर स्कूल के टीचर डंडों से बच्चों की पिटाई कर दिया करते थे. पर धीरे-धीरे वक़्त बदलता गया और टीचरों का पढ़ाने का अंदाज़ भी बदल गया. सच बताना स्कूल में सबसे ज़्यादा डांट और मार मैथ्स टीचर से खाई है न. ख़ैर, छोड़ो उस भयानक पल को भी याद करके क्या फ़ायदा, लेकिन हां कश्मीर के इस गुरु को देखने के बाद आप ये ज़रूर कहेंगे कि भाई हमारे समय में आप कहां थे?
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक टीचर अनोखे अंदाज़ में क्लास के बच्चों को गणित की टेबल याद करा रहा है. छोटी सी क्लिप में बच्चों को हंसते-हंसते पढ़ते देख ऐसा लग रहा है, मानों वो स्कूल में नहीं किसी पिकनिक स्पॉट पर मौजूद हों.
Who wouldn’t want to go back to such a class. A Kashmiri teacher makes his pupils learn maths tables in an idiomatic way. pic.twitter.com/4CORg1YulT
— Shuja-ul-haq (@ShujaUH) March 18, 2018
हालांकि, वीडियो देखकर ये पता नहीं लगाया जा सका कि ये कश्मीर के किस स्कूल का है और अध्यापक का नाम क्या है, लेकिन जिस तरह से ये मैथ्स गुरु बच्चों को क्लास में पहाड़े याद करने का तरीका बता रहा है, वो काफ़ी मज़ेदार है.
What a great way to teach Maths and have fun too.
— Qamar ali (@Qamaralisaqi) March 19, 2018
Why did I never get a teacher like him?
— Akanksha Srivastava (@AkankshaSri25) March 19, 2018
इस टीचर के अनोखे अंदाज़ की सोशल मीडिया पर भी काफ़ी प्रशंसा की जा रही है और भारी तादाद में लोग वीडियो पर री-ट्वीट भी कर रहे हैं.
Excellent method he is using, everyone should encourage him so that others can use own methods to grow children day by day @jkedumin
— سلیم اقبال قادری (@SaleemQadri_) March 18, 2018
There pupils/ students will have deep respect for this noble and honest teacher who makes these kids learn.
— Ramesh Raina (@raina_kp) March 19, 2018
वाकई आज के युग में पढ़ाई के अलग-अलग तरीके देख कर मन को ख़ुशी हुई. साथ ही अंजान गुरु को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार.