इस युग का ब्रह्म सत्य है-
‘इस संसार में कोई महान व्यक्ति ही अपनी नौकरी से संतुष्ट रहता है.’
किसी महान व्यक्ति ने ये नहीं कहा, पर हक़ीक़त कुछ ऐसी ही है.
गुस्ताख़ी माफ़, पर ये ख़बर जानकर तो नौकरीपेशा लोग जल-भुनकर राख भी हो सकते हैं. आगे पढ़ने से पहले कुर्सी पर जम जाइये, झटका ज़ोरदार लगेगा.
बाइकर्स के ख़्वाबों की बाइक कंपनी, Harley Davidson ने पिछले हफ़्ते Announce किया कि वो अपने ‘Find Your Freedom’ नामक 12 हफ़्ते के इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए इंटर्नस की तलाश में है.

और जो ये इंटर्नशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे, उन्हें एक फ़्री Harley Davidson बाइक दी जायेगी. क्यों? चौंक गए न?
ट्वीट के द्वारा कंपनी ने ये जानकारी दी-
Join us for the internship of a lifetime this summer. Learn to ride, experience the freedom of the open road, and get real-world marketing experience, all on a Harley-Davidson motorcycle. Grab life by the handlebars and apply here: https://t.co/hIVmpPwhAb pic.twitter.com/3L4m3Vrx5u
— Harley-Davidson (@harleydavidson) April 20, 2018
10 रुपये के डिटरजेंट में पूरी सफ़ेदी पाने की बात पर जब यक़ीन कर लेते हैं, तब तो ये तो मान ही लो कि Harley-Davidson वाले मज़ाक नहीं कर रहे.
अमेरिका के Milwaukee की इस कंपनी ने ये भी कहा कि वे इंटर्न्स को बाइक चलाना सिखायेंगे, काम और सफ़र के लिए Compensation देने के साथ, एक बाइक भी देंगे.

और क्या चाहिए भाई? 18 या इससे ज़्यादा के उम्र के व्यक्ति इस Awesome इंटर्नशिप के लिए एप्लाई कर सकते हैं. Social Media की समझ और धांसू Content ढूंढने का थोड़ा-बहुत Talent होना भी ज़रूरी है. फ़ॉर्म जमा करने की आख़िरी तारीख 11 मई है.
अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं-
हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं!
Source- N J Herald