पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद जहां एक तरफ़ शहीदों के लिए देश का हर शख़्स दुखी था, वहीं दूसरी तरफ़ कश्मीरी छात्रों के लिए कुछ लोगों के मन में नफ़रत बढ़ रही थी.
#Kashmiri students and general public, presently out of #kashmir can contact @CRPFmadadgaar on 24x7 toll free number 14411 or SMS us at 7082814411 for speedy assistance in case they face any difficulties/harrasment. @crpfindia @HMOIndia @JKZONECRPF @jammusector @crpf_srinagar pic.twitter.com/L2Snvk6uC4
— CRPF Madadgaar (@CRPFmadadgaar) February 16, 2019
नफ़रत के इस माहौल में कश्मीरी छात्रों की सहायता के लिए Khalsa Aid International संस्था आगे आई है. Khalsa Aid ने कश्मीरी छात्रों को देहरादून से मोहाली पहुंचने में सहायता की और उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी कर रहे हैं.
Transport arrangements are also being made for the students who want to go home.Parents need not to worry as the are so many panjabis to make sure every Kashmiri is safe here.@RaviSinghKA @ndtvindia @BBCHindi @THNewDelhi @CNN #khalsaaid #onelove #kashmiri @Khalsa_Aid #Humanity pic.twitter.com/CUGCg7Gntl
— Amarpreet Singh (@amarpreet1313) February 18, 2019


News 18 से बात-चीत में Khalsa Aid International के मैनेजिंग डायरेक्टर अमरप्रीत सिंह ने कहा,

अमरप्रीत ने आगे बताया,
कुछ कश्मीरी छात्र Housing Society में रह रहे हैं, तो कुछ गुरुद्वारे में. कुछ छात्र अपने घर जा चुके हैं.

चंडीगढ़ के लोग छात्रों की फ़्लाइट टिकट के लिए पैसे इकट्ठे कर रहे हैं. मोहाली का एक समुदाय Air India से बातचीत भी कर रहा है क्योंकि श्रीनगर की एक तरफ़ की टिकट 28 हज़ार तक की आ रही है.
News 18 को Jammu and Kashmir Students' Organisation के प्रेसिडेंट ख़्वाजा इतरत ने बताया,