भारत एक ऐसा देश है जहां हर समुदाय के लोग रहते हैं. यहां हर समुदाय के लोगों को बराबर का प्यार और सम्मान दिया जाता है.
मध्यप्रदेश के कसरावद (खरगोन) में स्थित बड़ग्राम के एक मुस्लिम परिवार ने धार्मिक एकता की एक ऐसी ही मिसाल पेश की है, जिसे जानने के बाद हर शख़्स का दिल खुश हो जाएगा. बड़ग्राम के लोगों भी इस परिवार का पूरी तरह साथ देते हैं.
इस गांव में होने वाली गड़गौर पूजा में इंदल वालिद व बशीर खान का पूरा परिवार शामिल होता है, बल्कि रीति-रिवाज़ के साथ पूरे गांव में माता का रथ निकालकर पूजा भी करता है.
गणगौर पूजा के दिन जोड़ों को भोजन करा उसका प्रसाद बटवाया जाता है. इसके बाद माता के रथों का विर्सज़न कर दिया जाता है. ये मुस्लिम परिवार हर साल घर-घर जाकर श्रद्धालुओं को निमंत्रण पत्र देकर पूजा के लिए आमंत्रित भी करता है.
3 अप्रैल को गणगौर पूजा के अवसर पर धूमधाम से गोविंद पटेल के घर से रथों को नर्मदा तट तक ले जाया गया. यहां हिंदू रीति-रिवाज़ से पूजन कर इंदलभाई ने सपरिवार माता के रथों को अच्छे से सजाया, फ़िर माता के जयकारों के साथ नाचते-गाते रथों को घर ले गए.
Source : naidunia