केरल के कोच्चि में एक लड़का पैदा हुआ , जिसका नाम रखा गया एडमंड थोमस क्लिंट . एडमंड केवल 7 साल तक जीया और किडनी फेल हो जाने के चलते दुनिया को अलविदा कह गया . एडमंड ने अपनी इस छोटी – सी जीवन यात्रा में 25 हजार से ज्यादा पेंटिंग्स बना डाली थीं . यदि आप या हम ऐसा करना चाहें तो चित्रकारी सीखने – समझने में ही कई साल लग जाएंगे और फिर 25 हजार अलग – अलग पेंटिंग्स बनाने में तो ज़माने लग जाएं . एडमंड क्लिंट ने 2 साल की उम्र में ही ब्रश और रंगों से खेलना शुरू कर दिया था और अगले 5 सालों में दुनिया को बहुत कुछ दे दिया . 18 साल तक की उम्र वालों के एक कंपीटिशन में एडमंड ने पहला स्थान पाया . सोचिए … अगर वो अब तक जीवित होता तो क्या होता ….

इस वीडियो के पहले 30 सेकंड ही आपको नि:शब्द कर देने के लिए काफी हैं.

Source