कभी किसी बात पर रोना, कभी किसी को बेमतलब चिढ़ाना, कुल मिला कर बच्चों की शैतानियों से तो आप अच्छी तरह वाकिफ़ ही होंगे? कई बार ये शैतानियां ऐसी हो जाती हैं कि न चाहते हुए भी हंसी काबू में नहीं रह पाती. अब जैसे इसी बच्चे को देख लीजिये, जो न जाने कहां से पर मौसम की जानकारी दे रहे एंकर के पास पहुंच गया.
यहां पहुंच कर वो बच्चा मौसम का हाल बताने वाले एंकर के सामने ही Fart करने लगा. इससे सारा माहौल हंसी के फुहारों में डूब गया.
ख़बरों के अनुसार ये वाकया WLBT न्यूज़ चैनल का है, जहां ये बच्चा अपने पिता के साथ आया था.