कभी ख़ुद को Kiss करने से पहले और Kiss करने के बाद देखा है कि कैसे लगते हैं, नहीं न? ये अजीबोगरीब बातें हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि New York-स्थित Norwegian फ़ोटोग्राफ़र ने वो काम कर दिखाया, जो ज़्यादातर फ़ोटोग्राफ़र करने की नहीं सोचते.
दरअसल, डेनमार्क में हर साल म्यूज़िक पर आधरित Roskilde नामक फ़ेस्टिवल आयोजित होता है, लेकिन फ़ोटोग्राफ़र Johanna Siring ने इस कार्यक्रम को अलग रंग दे दिया. Johanna ने लोगों से आग्रह किया कि वो उनकी Kiss करने से पहले और Kiss करने के बाद की तस्वीर लेना चाहते हैं, फिर कुछ लोगों को Johanna का ये नया और क्रिएटिव आइडिया पसंद आया और उन्होंने इस फ़ोटोग्राफ़र की बात पर हांमी भर दी.
इस कार्यक्रम में सिर्फ़ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी शामिल थे. Johanna का मानना है कि ‘अजनबियों को Kiss करने से हमें उनके विचारों का पता चलता है और इससे हम तनाव मुक्त भी हो जाते हैं.’
Johanna के इस Social Experiment की कुछ तस्वीरें आपसे शेयर कर रहे हैं:
1. ये लड़की तो बहुत ख़ुश दिख रही है.

2. लगता है सच में इनका सारा तनाव ख़त्म हो गया.

3. कुछ अंतर दिखा आपको!

4. शायद इसी का नाम ज़िंदगी है.

5. कैसा लगा ये सप्राइज़?

6. लोगों की ख़ुशी देखकर अच्छा लगा.

7. अरे-अरे इसमें शर्माने वाली बात नहीं है.

8. सब के सब काफ़ी ख़ुश हैं.

9. इनके तो मज़े ही आ गए.

10. Yo ब्रो पता चल गया कि आपने ख़ूब आनंद लिया है.
