हुनर को हमेशा बड़ा स्टेज मिले, ये शायद मुमक़िन नहीं. मगर हुनर किसी स्टेज का मोहताज हो, ये भी ज़रूरी नहीं. सच्ची लगन और मेहनत हमेशा कुछ अनोख़ा कर दिखाती है. इस बात की गवाही हैं कोलकाता के एक कैब ड्राइवर आर्यन सोनी.
दरअसल, एक महिला कोलकाता में एक कैब से सफ़र कर रही थी. वो अचानक तब आश्चर्यचकित रह गईं, जब उन्हें पता चला कि उनका कैब ड्राइवर हिंदुस्तानी क्लासिकल बंदिश में माहिर है. कैब ड्राइवर के गाने से वो इतना प्रभावित हुईं कि उन्होंने उसकी परफ़ॉर्मेंस को कैमरा में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया, जिसके बाद वो तेज़ी से सर्कुलेट हो रहा है.
वृंदा दासगुप्ता ने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में कहा, वो हालही में अपने घर से Altamira Art Gallery जा रही थीं. जिसके लिये उन्होंने Ride-hailing App से एक कैब बुक की. कैब में बैठने के बाद उन्होंने कुछ गुनगुनाना शुरू किया, जिसे सुनकर कैब ड्राइवर जिसका नाम आर्यन सोनी है, उसने पूछा कि क्या उन्हें म्यूज़िक में इंटरेस्ट है.
उन्होंने बताया कि, ‘मैं कुछ गाने गुनगुना रही थी, जो मुझे फिलहाल याद नहीं. इसी दौरान कैब ड्राइवर आर्यन सोनी ने मुझसे पूछा कि क्या मुझे म्यूज़िक में दिलचस्पी है? मैंने मुस्कुराते हुए अपना सिर हिलाया. फ़िर मैंने पूछा क्या आपको भी इंटरेस्ट है…’
Indianexpress की रिपोर्ट के मुताबिक़, दासगुप्ता ने कहा, ‘कैब ड्राइवर ने केवल थोड़ी-बहुत ही ट्रेनिंग ली है. लगातार कभी म्यूज़िक नहीं सीख़ा.’
‘मेरा दिल भर आया. मुझे उम्मीद है कि लोग उसे सुनेंगे, और वो अपने जीवन में जो करना चाहतें हैं, कर पाएंगे.’
दासगुप्ता ने बताया कि ड्राइवर आर्यन सोनी में म्यूज़िक को लेकर गज़ब का उत्साह है. वो कोलकाता में भी इसलिए रह रहे हैं क्योंकि, ‘इस शहर से उन्हें जिस तरह का म्यूज़िक मिल रहा है, वो उससे जुड़े रहना चाहते हैं.’
बता दें, वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. लोग इसे काफ़ी पसंद भी कर रहे हैं.

